जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास के निर्देशन में आमजन को यातायात सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिए जयपुर शहर के मुख्य तिराहा- चौराहों पर यातायात सहायता बूथ स्थापित करवाये जा रहे है। इन पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जा रहे है। इस कड़ी में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने एसएफएस चौराहा मानसरोवर एवं किसान धर्म कांटा तिराहा पर आवास फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से नवनिर्मित यातायात सहायता बूथ (पोर्य हट) का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सिसोदिया ने बताया कि दोनों स्थान यातायात एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है एवं यातायात की निरंतर आवाजाही बनी रहती है। इस वजह से इस पॉइंट पर तैनात यातायात के जाब्ते को लगातार अलर्ट रहकर ड्यूटी करनी पडती है। बूथ स्थापित होने से तेज धूप एवं बरसात के मौसम में भी पुलिसकर्मी बूथ में से निगरानी रख सकेंगे एवं आवश्यकता होने पर अबिलम्ब चौराहे पर पहुंचकर यातायात सहायता प्रदान कर सकेगें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को एक लेन में चलने, स्टॉप लाइन पर रुकने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने पैदल चलने वालों को जेब्रा क्रॉसिंग से रास्ता पार करने, वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाने के लिए आदि यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
आवास फाइनेंस लिमिटेड के सीएफओ घनश्याम रावत ने बूथ जानकारी देते हुए बताया कि बूथ के निर्माण में हीट रजिस्टेंस इन्सुलेटेड पफ पैनल का उपयोग किया गया है। स्लाइडिंग ग्लास युक्त पारदर्शी खिडकियों लगी हुई है व इसमें पीने की पानी की व्यवस्था है एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त झाबरमल ने आवास फाइनेंसर्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों को इस सकारात्मक कार्य का महत्व बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक यातायात सुभाष चन्द, आवास फाइनेंस लिमिटेड के सुरेन्द्र सिहाग, शरद पाठक, सीएसआर हैड मुकेश पुरोहित व यातायात पुलिसकर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे।