जयपुर। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, (आर्यनंदीनगर) ढोरकिन में श्री शांतीनाथ भगवान जिन मंदिर जीर्णोद्धार, प.पू. तीर्थरक्षा शिरोमणी आचार्य श्री आर्यनंदिजी गुरुदेव का स्मारक एवम् त्यागी निवास का भव्य भूमिपूजन एवम् शिलान्यास समारोह दिनांक : 9,10 और 11 अगस्त 2024 पावन सानिध्य प.पु प्रज्ञायोगी दिगंबर जैनाचार्य श्री. गुप्तीनंदिजी गुरुदेव ससंघ के सान्निध्य में संपन्न हो रहा है।
आचार्य श्री गुप्तिनंदी जी गुरुदेव ने सकल जैन समाज को आव्हान किया है – आओ हम सभी उन आचार्य श्री को कृतज्ञता ज्ञापन करें।जिन्होंने भारत के संपूर्ण जैन तीर्थों, मंदिरों की रक्षा के लिए अपने सभी भक्तों को पोस्टकार्डों में लिख लिखकर तीर्थ रक्षा का आव्हान किया और ईस्वी सन 1980 में 1करोड़ रुपये इकट्ठा कराकर भारत वर्षीय तीर्थ रक्षा कमेटी को दिलवाया था।तब का 1 कोटि रुपया आज हमारे लिए सौ करोड़ रुपयों से भी बढ़कर है।
इसलिए ऐसे आचार्य आर्यनंदी गुरुदेव का भव्य स्मारक आओ हम सब मिलकर बनायें।ऐलोरा, परभणी, कारंजा कुंभोज गुरुकुलों के सभी नये पुराने विद्यार्थियों का मुख्य कर्त्तव्य यही है आप सब भी इस स्मारक के लिए अपने जीवन का कम से कम एक प्रतिशत लाभांश जरूर अर्पण करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि: सांसद मा. सांदीपनजी भुमरे साहब, कल्याणरावजी काले साहब, मा. विनोदजी बोंबले, मिहीरजी गांधी,अशोक जी पाटनी आर के मार्बल्स,अखिल भारत वर्षीय सैतवाल जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप जी घेवारे,महामंत्री नितिन नखाते, फूलचन्द जैन आदि रहेंगे। यह समारोह श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवम् दिगंबर जैन समाज आर्यनंदी नगर ढोरकिन द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं।