जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दस कीमती दुपहिया वाहन (बाइक) बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग साथी को भी निरूद्ध किया है,जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर ( नॉर्थ उत्तर ) राशी डोगरा ने बताया कि आमेर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वालों पर कार्रवाई करते हुए वाहन चोर राहुल सैनी उर्फ राज (24) निवासी टेकड कुआ की ढाणी नई माता के पास थाना आमेर जयपुर हाल चन्द्र महल कालोनी आमेर जयपुर, गिरधारी मीणा (18) निवासी मंडावर जिला दौसा सहित चोरी के वाहन खरीदने वाले राहुल महावर (21) निवासी मानपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया।
साथ ही पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया। इसके अलावा पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का एक साथ दीपांशु सैनी(25) निवासी थाना महुआ जिला दौसा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों से पुलिस टीम ने दस कीमती बाइक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश दुपहिया वाहन चोरी के समय पॉवर बाइक से आते हैं जिनके पास एक मास्टर चाबी रहती है। एक बदमाश लॉक तोडता है, एक बदमाश निगरानी रखता है तथा एक चोरी की बाइक को लेकर रवाना हो जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।