जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स एवं अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ महेश नगर, बजाज नगर, कानोता एवं जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 13.18 ग्राम एवं 48 ट्रेमाडोल कैप्सूल, अवैध देशी शराब के 531 पव्वे (लगभग 11 पेटी), अंग्रेजी शराब के 23 पव्वे एवं बियर की 27 बोतल बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने महेश नगर, बजाज नगर, कानोता एवं जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए रामसिंह निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर हाल महेश नगर जयपुर,पूनम निवासी बजाज नगर जयपुर,अर्जुन सिंह निवासी कानोता जयपुर और नरेंद्र निवासी लाखेरी जिला बूंदी हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से मादक पदार्थ और शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।