जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को पकड़ा है और उनके पास से साढे पन्द्रह हजार से अधिक की जुआराशि भी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे रामाराम सांसी, अख्तर, शंकर सांसी और मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर उनके पास से साढे पन्द्रह हजार से अधिक की जुआ राशि जब्त की है।