जयपुर। टोंक रोड पर तारों की कूट पर सूर्य नगर के ऋषभ मार्ग पर कोटखावदा हाऊस में मुन्ना देवी वैद के नेतृत्व में चार पीढ़ियों ने रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर सबसे बडी 80 वर्षीय मुन्ना देवी एवं पड दोहिते 3 वर्ष 10 माह के देवांश बाकलीवाल सहित ढाई वर्ष की सौम्या छाबड़ा, 8 माह की चहल छाबड़ा सहित 40 लोगो ने एक साथ रक्षा बंधन पर राखी बांधी व बंधवाई।