जयपुर। राजधानी में लगातार काली थार का खौफ देखने को मिल रहा है। मुहाना थाना इलाके में काली थार सवार बदमाश एक युवक से मारपीट कर ऑनलाइन 88 हजार रुपए डलवा लिए। पुलिस के अनुसार सुमेर नगर निवासी भगवान दास सिंधी ने मामला दर्ज करवाया कि वह रात को बाजार से घर जा रहा था।
रात करीब सवा दस बजे पत्रकार कॉलोनी में काली थार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर उसे रोका और मारपीट कर उससे ऑनलाइन 88000 रुपए डलवा लिए। इसके बाद पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है। पीडिता बाजार से घर जा रहा था पत्रकार कॉलोनी में काली थार सवार बदमाशों ने उसे बदूंकनुमान हथियार दिखाया और मारपीट कर उससे जबरन ऑनलाइन 88000 रुपए डलवा लिए। पीडित ने रुपए ट्रांसफर किए गए नम्बर सहित अन्य जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना 20 फरवरी की रात की है।