जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री में चोरी करने वाले फोरमैन व चौकीदार सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी का माल ट्रांसफार्मर में डालने वाले ऑयल से भरे दो सौ-दो सौ लीटर के चार ड्रम बरामद किए गए है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक लोडिग टेम्पो भी जब्त किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री पूजा इण्डस्ट्रीज में चोरी करने फोरमेन राजेश कुमार मिश्रा,चौकीदार गोविंद प्रसाद सहित राकेश कुमार और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से ट्रांसफार्मर में डालने वाले ऑयल से भरे दो सौ-दो सौ लीटर के चार ड्रम बरामद किए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।