जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से लूटी गए दो चौपहिया वाहन सहित पांच मोबाइल बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट कर लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश पुष्पवीर सिंह पुष्पा (19) निवासी फुलिया कला जिला भीलवाडा हाल प्रताप नगर जयपुर,पवन गुर्जर (20) निवासी गंगापुर जिला सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर जयपुर,राजसिंह सिकरवार (22) निवासी चिनी जिला मुरैना(मध्य प्रदेश) हाल प्रताप नगर जयपुर और रोहित धोबी (20) चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस ने लूटी गए दो चौपहिया वाहन सहित पांच मोबाइल जब्त किए गए है। सभी आरोपित शौक और नशे की पूर्ति के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते है और साथ ही पुलिस ने बचने के लिए वारदात के समय अलग-अलग तरीके अपनाते है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में पांच लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूला है।