जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने आंखों में मिर्च डालकर चालक से कार, मोबाइल व नकदी लूटने के मामले में एक बाल अपचारी सहित चार को पकड़ा है। पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि इस मामले में 19 वर्षीय अभय राठोड़ उर्फ गड्डू निवासी गुरू गोविन्द विहार चोखी ढाणी के पीछे टोंक रोड, 19 वर्षीय राजवीर उर्फ अन्नू निवासी गोठडा कोटा और 20 वर्षीय राजकुमार शर्मा निवासी भीतरवाडी, पठान पाडा, जोगियो का मोहल्ला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि शिव कॉलोनी सोडाला निवासी दिलराज ने 4 मई को मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी टैक्सी कार लेकर जयपुर जक्शन पर खड़ा था। इसी दौरान तीन युवक आए और कार लेकर वाटिका चलने को कहा। इसके बाद वह कार किराए पर लेकर वाटिका के लिए रवाना हो गया। वाटिका गांव के नजदीक पहुंचते ही बदमाशों ने उसे कार रोकने को कहा। कार से उतरते ही बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और मारपीट कर कार, दो मोबाइल और 17 हजार रुपए छीनकर ले थे।