जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरी पर जाते समय राह चलते हुए पीड़ित का पीछा कर लोहे के पाइप से मारपीट कर पैर तोड़ने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और बाइक सहित मारपीट में उपयोग में लिया गया लोहे का पाइप भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरी पर जाते समय राह चलते हुए पीड़ित का पीछा कर लोहे के पाइप से मारपीट कर पैर तोड़ने के मामले सुपारी देने वाले मुख्य आरोपित ज्ञानचंद सैन निवासी मोती डूंगरी जयपुर सहित अर्जुन महावर निवासी ब्रह्मपुरी,नरेंद्र महावर निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर और महेंद्र वर्मा निवासी बामनवास जिला गंगापुर हाल खोह नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि षड्यंत्रकर्ता ज्ञान चन्द सैन की पंडित राधेश्याम से पुराने विवाद को लेकर रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते ज्ञान चन्द सैन ने षडयन्त्र पूर्वक पीडित राधेश्याम व उसके परिजनों से पहले जैसा मधुर व्यवहार ही रखते हुए अपने जानकार जल महल ब्रह्मपुरी निवासी अर्जुन महावर व नया बगराना निवासी महेन्द्र वर्मा को रुपये देकर राधेश्याम के साथ गंभीर मारपीट कर उसके हाथ पैर तोड़ने के लिये तैयार कर लिया।
पीड़ित राधेश्याम गुर्जर के घर से आने जाने का रास्ता व समय बता दिया। इसके बाद आरोपित अर्जुन महावर ने अपने साथ नरेन्द्र महावर को लेकर अन्य साथी महेन्द्र वर्मा के साथ मिलकर 9 अगस्त को पीडित राधेश्याम गुर्जर के अपने घर से निकल कर अपनी ड्यूटी पर जनता कॉलोनी आते समय पीछा करके सुप्रीम मोटर्स के पास गली मे रोककर लोहे के पाइपों से गंभीर मारपीट कर पैर तोड़ दिये थे।