जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने चाकसू,सांगानेर सदर,मुहाना और मानसरोवर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार तस्करों को धर-दबोचा है और उनके पास से स्मैक और गांजा जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि डीएसटी दक्षिण ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चाकसू,सांगानेर सदर,मुहाना और मानसरोवर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बाबूलाल निवासी चाकसू,विष्णु नकवाल निवासी सांगानेर सदर,पूजा निवासी मुहाना और राजू सांसी निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार कर उनके पास से स्मैक और गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।