जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जवाहर नगर, बस्सी एवं बगरू थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए जयपुर में शराब की तस्करी करने वाले चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध देशी शराब के 500 पव्वे, अंग्रेजी शराब के 27 पव्वे, 10 लीटर हथकढ़ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त किया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में शराब की तस्करी करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी के चलते सीएसटी ने जवाहर नगर, बस्सी एवं बगरू थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए जयपुर में शराब की तस्करी करने वाले यासीन मुनीम निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर,अजय सिंह निवासी गोविन्दपुरी दिल्ली हाल बस्सी जयपुर,रामकेश मीणा निवासी जमवारामगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण और बुद्धि प्रकाश निवासी बगरू को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध देशी शराब के 500 पव्वे, अंग्रेजी शराब के 27 पव्वे, 10 लीटर हथकढ़ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया है।
12 साल से वांछित स्थाई वारंटी अब्दुल रहमान गिरफ्तार
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित स्थाई वारंटी के खिलाफ मोती डूंगरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए वांछित स्थाई वारंटी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लगभग 12 साल से फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि वांछित आरोपी-स्थाई वारंटियों के खिलाफ सीएसटी ने मोती डूंगरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अब्दुल रहमान निवासी ब्रह्मपुरी हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है।