जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर (डीएसटी) दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ और शराब बेचने वाले चार वांछित इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ और शराब बेचने वाले प्रदीप वर्मा निवासी झोटवाडा,विनोद चौधरी निवासी तुंगा जयपुर,राजेन्द्र चौधरी निवासी तुंगा जयपुर और आकाश सिंह निवासी टोंक हाल चाकसू जयपुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित प्रदीप,विनोद चौधरी और राजेंद्र चौधरी के खिलाफ दर्ज मामले में काफी दिनो से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण की ओर से पांच-पांच सौ रुपये इनामी घोषित कर रखा था।