जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में शातिर साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बन क्रेडिट कार्ड का बेनिफिट का झांसा देकर ऑन लाइन ठगी कर ली। पीड़ित को वारदात की जानकारी उसके मोबाइल पर मैसेज आने पर चली। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एसआई सुखवीर सिंह ने बताया कि लालरपुरा करणी विहार निवासी किशोर कुमार शाह ने मामला दर्ज कराया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने के बाद आरोपी खुद को मानसरोवर स्थित आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर प्रॉफिट का झांसा दिया और खाते की पूरी जानकारी ले ली। जिसके 10 मिनट बाद ही साइबर ठग ने दो लाख चालीस हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
क्रेडिट कार्ड और ओटीपी जानकारी लेकर खाते से निकाले एक लाख चालीस हजार रुपये
बगरु थाना इलाके में भी एक शातिर बदमाश ने आईसीआईसीआई बैंक अधिकारी बन पीड़ित ने खाते की जानकारी हासिल की और उसके खाते एक लाख चालीस हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि नारायण नगर बगरू निवासी मोहम्मद नदीन ने मामला दर्ज कराया है कि उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया और खुद को आईसीआईसीआई बैंक अधिकारी बताया। आरोपी ने बातों में उलझा कर क्रेडिट कार्ड व ओटीपी जानकारी लेकर खाते से एक लाख चालीस हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को वारदात की जानकारी उसके मोबाइल पर मैसेज आने पर चली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।