जयपुर। वैदिक भारत संस्थान द्वारा सनातन धर्म की संस्कृति और वेद भाषा संस्कृत को संजोए रखने के लिए पढेगा सनातन ,बढ़ेगा सनातन की विचारधारा को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पावन जन्म स्थी पर धर्म प्रचारक कुमार गिरिराज शरण दास जी की प्रेरणा से जयपुर में बनाया जाएगा।
रसिक गुरुकुल आश्रम संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोक काबरा और लोकेश मूलचंदानी ने बताया कि सनातनी बच्चों को वेद पुराणों एवं धर्म की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। जिसमें उपासना ग्रह सत्संग प्रांगण क्रीडा स्थल सहित बच्चों के रहने के लिए कमरों की व्यवस्था की जाएगी एवं वर्तमान में राज्य के सभी जिलों में वैदिक लाइब्रेरी बनाने का प्रावधान है।