जयपुर। दाधीच सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु शामिल हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णु दत्त व प्रचार मंत्री सुधीश कुमार दाधीच ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में सुबह साढ़े 7 बजे देवार्चन के साथ पार्थिव शिवलिंग का पूजन करने के बाद पंचामृत से अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात सुबह 10 बजे कुलदेवी मां दधिमति और त्यागमूर्ति महर्षि दाधिची का पूजन किया गया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
दधीच दिवस पर मानसरोवर में स्थित सामुदायिक केंद्र सेक्टर -5 के समीप सैंट एंसेल्म स्कूल के सामने निशुल्क चिकित्सा और नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में समाज के बंधु लाभान्वित हुए। जिसके पश्चात दोपहर 1 बजे से सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के 7 सौ से 1 हजार भोजन प्रसादी का आनंद लिया।