जयपुर। दिग्म्बर जैन सोश्यल ग्ऱप फेडरेशन राज रीजन जयपुर एवं दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप सन्मति व राजस्थान जैन युवा महासभा विद्याधर नगर के संयुक्त तत्वावधान में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ कि जन्म जयंती के शुभ अवसर पर निशुल्क बहु चिकित्सकीय जांच ,परामर्श व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया जाएगा।
इस निशुल्क बहुचिकित्सकीय जांच,परामर्श व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया,रोड नम्बर -1 वीकेआई एसोसिएशन भवन में प्रात 9 से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सभी रक्त वीरो को जयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बहुचिकित्सकीय शिविर में हदय रोग विशेषज्ञ,पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग एवं फिजियोथैरैपी,नैत्र रोग व दंत रोग के साथ प्लास्टिक सर्जन निशुल्क परामर्श देंगे।
इसी के साथ ब्लड प्रेश,शुगर,मोटापे ,हड्डियों व ईजीसी व नसों की जांच,हेपेटाइटिस की जांच ,एचआईवी की जांच,प्रोस्टेट की जांच,नैत्र की जांच व मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। इसी के साथ निशुल्क दवाईयां व चश्में वितरण किए जाएगे।