जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे शूटर रोहित राठौड़ के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के मामले में पिछले चार साल से फरार चल रहा था। जो सुनसान जगह पर गड्ढा खोदकर लाश गाड़ने के बाद फरार हो गया था। आरोपी पर पच्च्ची हजार का इनाम भी था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या के मामले में आरोपी शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना (25) निवासी रास पाली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुरलीपुरा इलाके में हत्यारे शिव सिंह के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने मुरलीपुरा इलाके में दबिश देकर बदमाश शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा शूटर रोहित राठौड़ उसका जिगरी दोस्त है। चार साल से अपने घर नहीं गया है। पिछले चार साल से फरारी काटने के दौरान वॉट्सऐप कॉल कर परिजनों से बातचीत कर लेता था। जरूरत की चीजों और खाने-पीने के लिए रुपए भी मांग लेता था। पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदलने के साथ हुलिया भी बदलता रहता था। ठिकाने बदलने के चलते जो काम मिलता, उसी को कुछ दिन कर वहां से निकल लेता था। ज्यादातर रिश्तेदार और परिचितों के घर में रहकर फरारी काटी। आरोपी शिव सिंह के फरारी के दौरान शूटर रोहित राठौड़ से कॉन्टैक्ट में होने की पुलिस जांच कर रही है।
जुलाई-2021 में मनसा नगर सिरसी मोड़ निवासी शशी कुमार अग्रवाल (43) की हत्या की गई थी। उसकी लाश को सुनसान जंगल में मिट्टी खोदकर गाड़ दिया गया था। दरअसल 27 जुलाई 2021 की रात शशी अग्रवाल का भतीजे राज अग्रवाल से झगड़ा हो गया था। झगड़े के पीछे कारण था कि चाचा शशी अग्रवाल ने भतीजे राज की मां के नाम का टैटू अपने हाथ पर बना लिया था।
गुस्से में राज अग्रवाल ने सिर पर लोहे की रोड मारकर चाचा शशी अग्रवाल को लहूलुहान कर दिया। फिर मुंह पर थैली बांधकर, वायर से गला दबाकर हत्या कर दी थी। राज अग्रवाल ने अपने दोस्त प्रकाश अग्रवाल, शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना और नाबालिग साथी को लाश ठिकाने लगाने के लिए बुलाया था। चारों ने प्लानिंग कर वैशाली नगर आम्रपाली स्थित कृष्णा ड्राइव कार प्राइवेट लिमिटेड से स्विफ्ट डिजायर किराए पर ली। कार में लाश डालकर ठिकाने लगाने के लिए घूमने के बाद गांव नईवाल के आगे आनंद विहार जेडीए कॉलोनी के पास सुनसान जंगल में पहुंच गए।
जंगल में मिट्टी के टीले पर ले जाकर लाश को गाड़ दिया। ऐसा करते देखकर एक ग्रामीण ने गांव में बताया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी राज अग्रवाल (20) निवासी मनसा नगर सिरसी मोड़ भांकरोटा, प्रकाश अग्रवाल (21) निवासी जसवंत नगर खातीपुरा वैशाली नगर और तीसरे नाबालिग साथी को पकड़ लिया। चौथा साथी शिव सिंह मौके से भागने में कामयाब हो गया था। ग्रामीणों ने पकड़े गए तीनों हत्यारों को भांकरोटा पुलिस के हवाले कर दिया था।