जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने लूटपाट की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लूटा गया मोबाइल और बैग बरामद किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने लूटपाट की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए भगत सिंह,जतिन यादव और मोहित यादव को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही आरोपित कोटपूतली -बहरोड हाल रामनगरिया के रहने वाले है।
उनके पास से लूटा गया मोबाइल और बैग बरामद किया है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त किया गया है। तीनों ही आरोपित इजीनिरिंग कॉलेज के छात्र है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।