जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंकों के एटीएम मशीनों में लगी बेट्रीयां चुराने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पकडा और उनके पास से एटीएम मशीनों से चुराई गई आठ बैटरी सहित बिना नम्बर की एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंकों के एटीएम मशीनों में लगी बेट्रीयां चुराने वाले सोभाग मल और आबिद खान को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित नैनवा जिला बूंदी हाल सांगानेर जयपुर के रहने वाले है। जिन्होंने विभिन्न बैंकों के लगे एटीएम से कई बैट्रिया चुराना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।