July 4, 2024, 12:58 am
spot_imgspot_img

शराब कारोबारी व खनन ठेकेदारों को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश

जयपुर। चित्रकूट नगर थाना पुलिस ने शराब कारोबारी व खनन व्यवसायी को धमकी देकर रंगदारी वसूले वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 बदमाशों को दो मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो हथियार व 6 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए बड़ी सफलता हासिल कि है। पुलिस ने पूर्व में भी 14 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और जेल में अपने अपराधी साथियों के उपयोंग में लेने के लिए जेल में फेकने के लिए खरीदे गए 2 मोबाइल फोन बरामद किए थे।

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के सुपरविजन में कैलाश चंद विश्नोई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम ने बताया कि बताया की जयपुर में संगठित आपराधिक गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर फिरोती मांगने की बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इस पर चित्रकूट थाना पुलिस ने विशेष टीम के माध्यम से पूर्व में भी 14 आरोपितों को देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस व जेल में फेकने के लिए खरीदे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए थे।

चित्रकूट थाना पुलिस ने अजमेर जेल हाई सिक्यूरिटी जेल से प्रोडक्सन वारंट पर विक्रम गुर्जर (28) गांव बामड़ा जोहडा, खण्डेला,सीकर निवासी , मुकेश जाट (26) ढ़ाणी लखावाली, गांव अमरसर,शाहपुरानिवासी , कुलदीप चौधरी (33) इन्द्रा कॉलोनी ,सुभाष मंडी,नीमका थाना को गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सीकर संभाग एवं आसपास के इलाको के ठेके तथा खनन कार्य से जुड़े लोगों को धमकी देने व एक्सट्रोशन की प्लानिंग की जा रही है।

इस पर आरोपितों की धरपकड़ के लिए वैशाली नगर अधिकारी रविंद्र सिंह व चित्रकूट थाना अधिकारी जहीर अब्बास ,दौलतपुरा थानाधिकारी मनीष शर्मा,डीएसटी इंचार्ज गणेश नारायण व तकनीकी टीम का विशेष गठन कर वैशाली नगर पश्चिम द्वार कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह (25) सुरेली ,बनेठा ,टोंक निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक रिवाल्वर,एक देशी कट्टा तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

पुलिस ने सोनू सिंह के सहयोगी लोकेश साहू उर्फ मोदी (27) शेरपुर,सवाईमाधोपुर निवासी , गिरधारी मान गांव रानीपुरा,मानावली ढ़ाणी,शाहपुरा निवासी , हंसराज गुर्जर (19) नागकुण्ड भगोवा ,गोकुलपुरा ,सीकर निवासी ,जयसिंह राव (30) दादिया ,अराई अजमरे निवासी ,कुलदीप वैष्णव (24) आजाद नगर मदनगंज,किशनगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की थी चिन्हित लोगों पर फायरिंग करने की प्लानिंग

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जय सिंह का काम गैंग को वाहन उपलब्ध करवाना था तथा गैंग के अन्य सदस्य चिन्हित लोगों तथा ठिकानों पर फायरिंग करने की योजना थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों की योजना को विफल कर दिया।

जेल में रची थी आरोपितों ने फायरिंग की प्लानिंग

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मुल्जिम विक्रम गुर्जर ,मुकेश जाट अजमेर हाई सिक्यूरिटी जेल में ही मुल्जिम सोनू सिंह,लोकेश साहू उर्फ मोदी ,गिरधारी मान,हंसराज गुर्जर,जयसिंह राव,कुलदीप वैष्णव व जयसिंह के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा और खनन व्यवसायी व शराब कारोबारियों को चिन्हित कर उन पर फायरिंग करने की प्लानिंग रची थी। सोनू सिंह का काम गैंग को हथियार उपलब्ध करवान था। लोकेश साहू उर्फ मोदी एवं गिरधारी मान नाबालिक लड़को को तैयार कर गैंग से जोड़ना व फर्जी सिम उपलब्ण करवाना था। जयसिंह गैंग के लिए वाहन उपलब्ध करवाता था।

मुकेश जाट व कुलदीप है हार्डकोर बदमाश

बताया जा रहा है कि चित्रकूट थाने में बंद मुकेश जाट वर्ष -2020 में अमरसर जयपुर ग्रामीण इलाके में हुए सरपंच ओमप्रकाश सैनी हत्या कांड तथा राजू ठेहठ मर्डर केश में मुल्जिम है। कुलदीप चौधरी आनन्दपाल का सहयोगी रहे चुका है। जिसने आनन्दपाल को न्यायालय से पेशी के दौरान भागने में सहायता की थी। कुलदीप चौधरी ने राजू ठेहठ के मर्डर की जेल में रहते प्लानिंग की थी। इसी के कारण राजू ठेहठ हत्या कांड में दो जेल कर्मी योगेश व विरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था। विक्रम गुर्जर राजू ठेहठ हत्या कांड में मुल्जिम है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles