April 25, 2025, 3:53 am
spot_imgspot_img

ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका, मंत्री अविनाश गहलोत ने घायलों की जानी कुशलक्षेम

जयपुर। ब्यावर के बलाड रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के कारण पीड़ित व्यक्तियों एवं परिजनों से मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं विधायक अनिता भदेल ने मिलकर बेहतरीन उपचार एवं हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं विधायक अनिता भदेल ने मंगलवार को जेएलएन चिकित्सालय अजमेर में पहुंचकर ब्यावर में हुई गैस रिसाव दुखान्तिका के पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे एवं उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव से उपचार के संबंध में जानकारी ली। पीड़ित व्यक्तियों का बेहतरीन उपचार करने के निर्देश दिए।

ब्यावर से 22 व्यक्ति जेएलएन चिकित्सालय अजमेर में रैफर किए गए थे। इनमें से 6 आईसीयू में, 4 पीडियाट्रिक वार्ड में तथा 9 आपातकालीन यूनिट में उपचाररत है। इस दुखान्तिका में सुनील कुमार, नरेन्द्र सोलंकी एवं दयाराम की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इनके परिजनों के साथ बातचीत कर ढांढस बंधाया।

मंत्री गहलोत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालचाल जाने। घायल व्यक्तियों एवं उनके परिजनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। प्रत्येक व्यक्ति को बेहतरीन उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल लगातार ध्यान रख रहे है। उन्होंने इस दुर्घटना को हृदयविदारक बताते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए सरकार तत्पर है। औद्योगिक सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने मृतक व्यक्तियों के परिजनों के लिए एक-एक लाख तथा घायल व्यक्तियों के लिए 25-25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई है। इसके अतिरिक्त हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस संबंध में सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles