जयपुर। भारत के सोलर पावर सेक्टर में भरोसेमंद नाम गौतम सोलर ने सोलर डेवलपर्स, ईपीसी कंपनियों और किसानों को समर्थन प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्णकदम बढ़ाया है, जिसके तहत पीएम-कुसुम (प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना के मानकों को पूरा करने में उनकी मदद के लिए व्यापकव्हाईट पेपर जारी किया गया है। जयपुर में आयोजित गौतम सोलर टेक वर्कशॉप और प्रेस सम्मेलन में गौतम सोलर ने आधुनिक वेयरहाउस का उद्घाटन किया औरदेश में सौर उर्जा के अडॉप्शन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बना लिया।
भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई पीएम-कुसुम योजना का उद्देश्य किसानों में सौर उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। गौतम सोलर का व्हाईट पेपर सोलर पावरप्लांट 25 सालों के जीवनकाल में 19 फीसदी न्यूनतम क्षमता उपयोगिता को हासिल करने पर मार्गदर्शन देता है, जो पीएम-कुसुम योजना के लिए महत्वपूर्णआवश्यकता है। यह दस्तावेज उद्योग जगत के हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है, जो कार्यान्वयन की व्यवहारिक रणनीतियों एवं सैद्धान्तिक केस स्टडी केद्वारा अनुपालन एवं स्थायी परफोर्मेन्स को सुनिश्चित करता है।
व्हाईट पेपर के मुख्य बिन्दु हैं:
सीयूएफ उपलब्धिः
सीयूएफ आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विस्तृत मार्गदर्शन जो उपयुक्त सोलर पैनल के चुनाव पर फोकस करता है। यह पीएम-कुसुमयोजना के तहत सोलर पावर प्लांट की वित्तीय व्यवहारिकता और संचालन दक्षता के लिए अनिवार्य है।
सीयूएफ को प्रभावित करने वाले कारकः विभिन्न कारकों का गहन विश्लेषण जैसे सौर विकिरण एवं छायांकन, सिस्टम में नुकसान जैसे धूल जमा होना, वायरिंग कीअकुशलता, इन्वर्टर का नुकसान, सरणी में बेमेल और तापमान संबंधी नुकसान।
उच्च दक्षता के पैनलः
कम डीग्रेडेशन रेट से युक्त उच्च दक्षता के पैनल की उपयोगिता, जो समय के साथ एक समान परफोर्मेन्स देती है। यह दस्तावेजपॉलीक्रिस्टलाईन विकल्पों पर मोनो पीईआरसी सोलर पैनल के फायदों पर स्पष्टीकरण देता है।
सैद्धान्तिक केस स्टडीः
मौजूदा आंकड़ों, पूर्वानुमानों और उद्योग जगत के मानकों पर आधारित केस स्टडी। जो 25 सालों में सोलर पावर प्लांट के सीयूएफ, परफोर्मेन्सऔर डीग्रेडेशन रेट्स पर रोशनी डालती है।
गौतम मोहंका, सीईओ, गौतम सोलर ने कहा, ‘‘गौतम सोलर स्थायित्व और कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने के लिए प्रयासरत है। स्थायित्व और इनोवेशन के लिएहमारी प्रतिबद्धता हमें ऐसे समाधान लाने के लिए प्रेरित करती है जो विनियामक आवश्यकताओं को पूरा कर हरित भविष्य में योगदान दे सकें। यह व्हाईट पेपरसोलर डेवलपर्स और ईपीसी कंपनियों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन की गई गाईड है, जो उन्हें पीएम-कुसुम योजना के लक्ष्यों को हासिल करने तथा हमारेकिसानों को सहयोग प्रदान करने और हमारी धरती की सुरक्षा में योगदान देने के लिए सक्षम बनाती है।’
व्हाईट पेपर जारी करने के अलावा, गौतम सोलर ने जयपुर ज़िले स्थित चिमनपुरा में नया वेयरहाउस भी खोला है। यह वेयरहाउस जयपुर जंक्शन से मात्र 30 मिनटकी दूरी पर है और राजस्थान के अन्य शहरों जैसे जोधपुर, बीकानेर आदि से रोड़ के ज़रिए भी जुड़ा है। यह गौतम सोलर को राज्य में सोलर पैनल्स की तीव्र डिलीवरीसुनिश्चित करने में मदद करेगा। वेयरहाउस में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं जो त्वरित एवं सटीक सेवाओं को सुनिश्चित करती हैं
व्हाईट पेपर जारी करने और नए वेयरहाउस के उद्घाटन के लिए गौतम सोलर के प्रयास राजस्थान में सौर उर्जा समाधानों को बढ़ावा देने तथा भारत के स्वच्छ उर्जा एवंशुद्ध-शून्य लक्ष्यों में योगदान देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।