जयपुर। सर्व हिंदू समाज की आक्रोश रैली के समर्थन में बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और मानसरोवर के श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में बुधवार सुबह गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति और वहां निवास कर रहे हिंदुओं के शौर्य जगाने के लिए के लिए विशेष आहुतियां अर्पित की गई।
गायत्री परिजनों ने वेदमाता मां गायत्री और गुरु सत्ता से बांग्लादेश में शांति स्थापना की भाव भरी प्रार्थना की। गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गायत्री परिवार बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समुदाय के साथ खड़ा है। उनकी हर तरह से मदद करने के लिए गायत्री परिवार प्रतिबद्ध है।
गलता तीर्थ पर सामूहिक तर्पण:
इससे पूर्व गलता तीर्थ पर बांग्लादेश में बलिदान हुए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण किया गया। कई स्थानों पर हिंदुओं के संपूर्ण परिवार की सामूहिक हत्या कर दी गई जिन परिवारों के अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई शेष नहीं बचा, इसलिए जयपुर के हिंदू समाज की ओर से गलता तीर्थ पर यह तर्पण कार्यक्रम रखा गया। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार बेसन वाले, मोहित खंडेलवाल, घनश्याम टेलर, सूरज गोड़ीवाल, महेश गुप्ता, सुरेश आदि उपस्थित रहे।