जयपुर। बिन्दायका थाना इलाके में एक युवती से दोस्ती कर ज्यूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने उसका अश्लील फोटो खींच ली और किसी को इस बारे में बताने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पीडिता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी संजय पूनिया ने बताया कि मूलत हरियाणा हाल शिप्रापथ निवासी 22 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात सुरेश निवासी सिरसी रोड जयपुर से हुई थी। गत दो दिन पहले आरोपित सुरेश ने अपने साथ अपने घर ले गया और ज्यूस में नषीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही आरोपी ने पीडिता की अश्लील फोटो खींच और किसी को बताने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।