जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में पांच दिसम्बर 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देकर हत्यारे राहगीर निहत्ते स्कूटी चालक हेमराज खटीक की स्कूटी छीनने का कोशिक और स्कूटी छीनने के दौरान उस परदो गोली चलाकर जानलेवा हमला हुआ था। हेमराज खटीक की आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक एवं राजकीय सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय खटीक (रजि.) राजस्थान प्रदेश की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सीपी महेन्द्रा ने बताया कि पांच दिसम्बर-2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देकर हत्यारे राहगीर निहत्ते स्कूटी चालक हेमराज खटीक की स्कूटी छीनने का कोशिक और स्कूटी छीनने के दौरान उस परदो गोली चलाकर जानलेवा हमला हुआ था।

इसके बाद से राज्य सरकार की ओर से हेमराज खटीक को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई है और साथ ही करणी सेना के कोई भी पदाधिकारी आए है। जिसके चलते मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न स्थानों से खटीक समाज की ओर से पुलिस कमिश्नरेट स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भी अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान दिया तो वह सड़कों पर उतरेंगे और साथ ही आमरण अनशन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

अखिल भारतीय खटीक (रजि.) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल चन्देल ने बताया कि उन्हे मांग की है कि घायल हेमराज खटीक के वृद्ध माता-पिता एवं तीन पुत्रियों का भरण-पोषण, पारिवारिक,सामाजिक,घरेलु दायित्व शिक्षण-प्रशिक्षण एवं पुत्रियों के विवाह इत्यादि के लिए नियमानुसार आर्थिक पैकेज दिया जाए। साथ ही हेमराज खटीक के पारिवारिक सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से सुरक्षा के लिए राजकीय नौकरी दिलाई जाए। जिससे गरीब परिवार को भी रोजी-रोटी मिल सकें।

इसके अलावा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकाण्ड में इकलौते चश्मदीद गवाह हेमराज खटीक है और राजस्थान में कारित पिछली गैंगवार की घटनाओं से भविष्य में गैंगवार अथवा कानूनी कार्यवाही के दौरान चश्म्दीद गवाह पर दुबारा हमला होने की संभावना को मकारा नहीं जा सकता। जिसके चलते इस हत्याकाण्ड में चश्म्दीद गवाह एवं गैंगवार की आशंका के चलते हेमराज खटीक को राजकीय सुरक्षा प्रदान किया अति आवश्यक है।

उन्होने बताया कि घायल हेमराज खटीक पर जानलेवा हमले से पूर्व दस-ग्यारह वर्षों से जयपुर शहर में किराये के मकान में परिवार सहित जीवन यापन कर रहा है अतः प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से जयपुर में निशुल्क आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के बाद भी सरकार ने घायल हेमराज खटीक की आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक एवं राजकीय सुरक्षा की मांग पूरी नहीं की तो वह आगामी दिनों में आमरण अनशन करेंगे। इसके अलावा राजस्थान से पूरा खटीक समाज सड़क पर उतरेगा और विरोध प्रदर्शन करेंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here