जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में रविवार की दोपहर को एक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने घर से धुंआ निकलता देखकर पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने दो घंटे में आग काबू पाया। इस आगजनी में घर में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को महेश नगर थाना इलाके में स्थित 80 फीट के पास एक मकान में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू किया गया। प्रारम्भिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया हैं। जानकारी में सामने आया कि आग जहां पर लगी थी एक गैस का सिलेंडर भी रखा हुआ था। समय रहते हुए दमकलकर्मी पहुंचे और गैस सिलेंडर को बाहर निकाला।
जानकारी में सामने आया है कि मकान मालिक ने पूरा मकान में किराएदार रखे हुए हैं। जहां रविवार सुबह किरायेदार मकान में ताला लगाकर किसी कार्यक्रम में निकल गया। कुछ देर में ही मकान से धुंआ निकलने लगा। जिस पर स्थानीय लोगों ने किरायेदार को मकान में आग लगने की जानकारी दी।