जयपुर। मार्गशीष माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर शनिवार को शोभन और सौभाग्य योग में उत्पन्ना एकादशी के रूप में मनाई गई। भक्तगणों ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा। महिलाओं ने दान-पुण्य भी किया। उत्पन्ना एकादशी पर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में ठाकुर श्रीराधा गोविंद देवजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की विशेष पोशान धारण कराई गई।गोचारण लीला के विशेष आभूषण धारण कराए गए।
एकादशी पर मंदिर प्रांगण में झांकियां सजाई गई। जिसमें सुबह और शाम की झांकियों के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर पहुंचे।श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन कर मंदिर के सत्संग भवन में सात अरब राम नाम की परिक्रमा की। वहीं दूसरी तरफ उत्पन्ना एकादशी पर पुरानी बस्ती के राधागोपी नाथजी ,चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर मंदिर ,रामगंज बाजार के लाड़ी जी मंदिर में एकादशी पर विशेष झांकी सजाई गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगण दर्शन करने पहुंचे।