जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में मनाए जा रहे राधाष्टमी उत्सव के तीसरे दिन सोमवार को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी जी महाराज के सान्निध्य में सुबह और शाम भजन-कीर्तन की जुगलबंदी हुई। सुबह चाकर मंदिर श्री गोविंद देवजी के भक्तों ने एक ही वेशभूषा में उपस्थित होकर राधा जी और श्रीजी को रिझाया। सरस भजनों की स्वर लहरियों पर दर्शनार्थी स्वयं को नाचने से नहीं रोक पाए।
शाम को शाम को वृंदावन की महिला भजन मंडली ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। इससे पूर्व सुबह ठाकुर श्री राधा गोविंददेवजी का मंगला झांकी बाद पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। विशेष अलंकार से श्रृंगार किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि दस सितंबर को अखंड हरिनाम संकीर्तन होगा।
बंगाली महिला मंडल की सदस्याएं सुबह और शाम हरिनाम संकीर्तन करेंगी। राधाष्टमी को भी सुबह की वेला में भी अखंड हरिनाम संकीर्तन बंगाली महिला मंडल की ओर से ही होगा। शाम को श्री गौर गोविंद महिला मंडल की महिलाएं किशोरी जी के जन्म की बधाइयां गाएंगी।