जयपुर। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर राजापार्क का अजस्त्र वार्षिकोत्सव स्थानीय बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और मां भारती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर हुआ । सरस्वती वंदना में बालक बालिकाओं ने मां सरस्वती की आराधना की।नन्हें मुन्ने बालकों ने सामूहिक रूप नृत्य कर गणेश जी को रिझाया ।माखन चोर गीत पर भगवान कृष्ण और मां अंजनी के लाल ….. भजन पर हनुमान जी की नृत्य से आराधना हुई।वन्दे मातरम गीत पर भी नृत्य प्रस्तुति हुई।
गरबा नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। रामायण नृत्य नाटिका पर सभी श्रद्धापूर्वक आनंदित हो उठे।मां जगदंबा की स्तुति भी नृत्य के माध्यम से हुई ।बालकों के मलखंभ और पिरामिड का प्रदर्शन देख दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा दी ।लगभग 250 बच्चों की प्रस्तुति से सभागार तालियों से गूंज उठा। संयोजिका वंदना मेहरोत्रा ने बताया कि अहिल्या बाई होलकर के जन्म त्रि शताब्दी अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं ने उनकी जीवनी पर लघु नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव सक्सेना और सचिव संजीव भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाबू लाल ने कहा कि भारत सनातन भूमि है यहां बहुत आक्रमण हुए आगे उन्होंने कहा कि जिनका इतिहास बदल जाता है उस देश का भूगोल बदल जाता है ।किसी देश का भविष्य देखना है तो उस देश के बच्चों के क्रियाकलाप देखना चाहिए,वही बच्चे आगे देश का भविष्य बनेंगे ।गुरु चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को ऐसी शिक्षा दी कि उन्होंने देश की दिशा और दशा ही बदल दी ।
गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी भाषा में रामचरित मानस की रचना की ,आज घर घर में रामचरित मानस विराजित है।जो अपने पास है उस पर गर्व करिए ।गुलामी के चिन्हों को उखाड़ फेंकना होगा ।कुंभ मेले में शाही स्नान नहीं कहा कह कर अमृत स्नान कहलाया जाएगा।उन्होंने मंच से बालकों को आह्वान किया कि अपने स्वरूप को पहचानें और देश का नाम रोशन करें।
मुख्य अतिथि सुनील बंसल ने विद्यालय के अपने अनुभवों को बताया कि मुझे अनुशासन और संस्कार इसी विद्यालय से मिले ।वर्षों के बाद मुझे ऐसा अवसर मिला कि अपनी व्यस्त दिनचर्या से हटकर अपने बचपन की यादों को साथियों के साथ साझा किया।
विशिष्ट अतिथि कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि चाहे हम किसी भी वर्ग से आते हों पर जब हम सब साथ हैं तो हम हिंदुस्तान हैं ।उन्होंने आगे कहा कि बच्चों में देशप्रेम की भावना होनी चाहिए ।
ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित
सांसद मंजू शर्मा,राजस्थान सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ,मेयर कुसुम यादव ,विधायक कालीचरण सराफ ,गोपाल शर्मा, बाल मुकुंद आचार्य ,डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट,भाजपा नेता अजय पाल सिंह,रवि नय्यर ,किशोर मोतियानी सहित प्रबंध समिति के राजेश बडगूजर ,तुलसी संगतानी ,राजन सिंह , राज शर्मा ,राजीव गुप्ता ,पुष्कर उपाध्याय ,अजय गुप्ता ,राजीव जैन उपस्थित रहे।