जयपुर। वैशाली नगर के गांधी पथ पर स्थित सिंफोनिया सोसाइटी में बुधवार को एक नए मंदिर में मूर्ति की मूर्तियों की विधि -विधान से प्राण- प्रतिष्ठा की गई। जिसमें सोसाइटी के स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह गाजे-बाजे के साथ शिव परिवार,रामलला,हनुमान जी महाराज और माता दुर्गा की विधि-विधान से स्थापना की। ये धार्मिक अनुष्ठान सोसाइटी में रहने वाले कपिल तनेजा और उनके परिवार की ओर से संपन्न हुआ।
कपिल तनेजा ने बताया कि इस नव निर्माण मंदिर में राम दरबार,शिव जी, और माता दुर्गा समेंत विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा करने के बाद उन्हे स्थापित करवाया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान में सोसाइटी के सभी स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गाजे-बाजे के साथ 5 सौ से अधिक स्थानीय लोग हुए शामिल
कपिल तनेजा ने बताया कि इस सोसाइटी में सारी सुविधा उपलब्ध है। लेकिन इस सोसाइटी परिसर में पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर नहीं था। इसलिए सोसाइटी परिसर में रहने वालों के मन में विचार आया कि यहां एक मंदिर का निर्माण किया जाए। जिसमें यहां के स्थानीय निवासी पूजा कर सकें और यहा का वातावरण सकारात्मक हो। इन्ही बातों का ध्यान रखते हुए सोसाइटी परिसर में एक मंदिर का निर्माण करवाय गया और विधि-विधान के साथ भगवान की मूर्तियों की प्राण – प्रतिष्ठा करवा कर उन्हे विराजमान किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी में रहने वाले करीब 5 सौ से अधिक लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए और गाजे-बाजे के साथ भगवान की शोभायात्रा में शामिल हुए। प्राण- प्रतिष्ठा से पूर्व सभी विग्रहों का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया। मूर्ति प्राण -प्रतिष्ठा के पश्चात मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसके पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।