जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूंड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज मंदिर में वृहद पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन बुधवार को धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर महंत परिवार के तत्वावधान में मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूल ओर अशोक वृक्ष के पत्तों से आकर्षण तरीके से सजाया गया। इस विशाल भव्य पौषबड़ा व भजन संध्या में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मंदिर परिसर में पहुंचे और पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण की।
मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि यह आयोजन मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में आयोजित किया गया। बुधवार को प्रातः साढ़े 5 बजे भगवान श्री गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर उन्हे नवीन पौशाक व साफा धारण करवा मंगला आरती कि गई । जिसके पश्चात नियमित बालभोग आरती प्रातःसवा 7 बजे की गई । दोपहर डेढ़ बजे से 2 बजे के मध्य पौष बड़ा भोग झाँकी के लिए पट मंगल रहें।भक्तगणों ने दो बजे से देर रात्रि तक पौषबड़ा झांकी के दर्शन किए। पौषबड़ा महोत्सव में गणेश जी महाराज को दाल के बड़े,आटे के पुए,सूजी का हलवा,चूरमा,सब्जी,पुडी,चटनी का भोग अर्पित किया गया। भगवान को भोग अर्पित करने के पश्चात सायं 5 बजे से भक्तों को दोंना प्रसादी वितरित की गई।
विशाल भजन संध्या में नामी कलाकार हुए शामिल
मंच का संचालन कर रहें राजेश आचार्य, आर.डी. अग्रवाल, शोभाचन्दर पारीक ने बताया कि इस विशाल भजन संध्या में देश के सुप्रसिद्ध कलाकार गोपाल सिंह राठौड़, प्रहलाद गुर्जर, सॉवरमल कथक, आकांक्षा रावल, सुरभि चतुर्वेदी, राजन, महेन्द्र खींची, भानू, इत्यादि एवं वाद्य कलाकारों में दिनेश खींची, दिलशाद, विजय बानेट , अम्बालाल, संदीप सोनी, संजीव शर्मा इत्यादि कलाकारगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भजन संध्या में गायक कलाकारों भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र -मुंग्ध कर दिया।