जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने 10 वर्षीय पोती से दुष्कर्म करने वाले दादा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही नाबालिग के बयान भी दर्ज करवा दिए गए हैं। घटना मुहाना थाना इलाके की है।
एडिशनल डीसीपी महिला अपराध पूनम चंद विश्नोई ने बताया कि एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ 22 मार्च को मुहाना थाने पहुंची थी। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बच्ची के सगे दादा ने दुष्कर्म किया है। घटना के दौरान घर पर पीड़ित बच्ची का 7 साल का छोटा भाई भी मौजूद था। बच्ची ने माता-पिता के घर आने के बाद उन्हें घटना की जानकारी दी। इस पर मां बेटी को लेकर मुहाना थाने पहुंची और शिकायत दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इस पर मामले की जांच को एडिशनल डीसीपी महिला अपराध को दी गई।
एडिशनल डीसीपी पूनम चंद विश्नोई ने बताया कि पीड़ित बच्ची की माता-पिता एक जगह ठेके पर काम करते हैं। 22 तारीख की दोपहर में घर से करीब 4 किलोमीटर दूसर काम पर गए हुए थे। दादा इस दौरान घर पर पहुंचा। बच्ची और उसका छोटा भाई खेल रहे थे।
इसी दौरान दादा ने बच्ची के छोटे भाई को घर से बाहर किया। बच्ची के साथ रेप किया। रेप के बाद आरोपी दाद मौके से भाग गया। शाम को जब बच्ची के माता-पिता घर लौटे तो बच्ची ने आपबीती बताई। इस पर परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। शिकायत दी। घटना के बाद से दादा फरार था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था।