March 12, 2025, 4:23 pm
spot_imgspot_img

बस में यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने वाली गुजराती गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी महिलाएं गिरफ्तार

जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने बस यात्रियों के बैग से कीमती सामान उड़ाने वाली एक गुजराती महिला गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस तीनों से पूछताछ करने में जुटी हैं कि इस गैंग के और कितने सदस्य सक्रिय हैं।

थानाधिकारी श्याम सुंदर ने बताया कि बस यात्रियों के बैग से कीमती सामान उड़ाने वाली आरोपी नंदीनी (25) पत्नी फूलमाली, रेशमा उर्फ बकू (30) एवं शालू (24) निवासी मूलत झौपड पट्टी लकडीयापुल गायकवाड हवेली साबरमती अहमदाबाद गुजरात हाल 200 फुट पुलिया को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को राजकृष्ण सिंह और उनकी पत्नी संतोष कंवर झुंझुनू से जयपुर आने वाली बस में सफर कर रहे थे। उनकी पत्नी के हैंडबैग में रखी चांदी की पायल की जोड़ी और बिल अचानक गायब हो गया। जैसे ही वे सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उतरे, उन्हें एहसास हुआ कि वे चोरी के शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत सिंधी कैंप थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि तीनों आरोपी महिलाओं को पकडने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने बसों और ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों की चोरी पर नजर रखते हुए मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक खूंखार महिला गैंग का पता लगाया। इस गिरोह की महिलाएं भीड़भाड़ वाली बसों में सफर करतीं, यात्रियों के बैग पर नजर रखतीं और मौका मिलते ही हाथ साफ कर देतीं। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी महिलाएं बहुत शातिर है, इससे पहले भी ये चोरी की कई वारदातें कर चुकी है।

यात्रियों के लिए अलर्ट!

अगर आप बस या ऑटो में सफर कर रहे हैं, तो अपने कीमती सामान का खास ध्यान रखें। इस तरह की चोरी करने वाले गिरोह आमतौर पर भीड़ का फायदा उठाकर काम करते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे गैंग के हौसले पस्त हुए हैं, लेकिन सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles