जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते महिलाओं के साथ मारपीट कर गले से चेन-मंगलसूत्र तोड़ने वाली गुलेल गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ा है,जिसमें लूट की चेन खरीदने वाला खरीदार भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गई सोने की चेन भी बरामद की है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना भी कबूला है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते महिलाओं के साथ मारपीट कर गले से चेन-मंगलसूत्र तोड़ने वाली गुलेल गैंग के शातिर बदमाश नानूराम उर्फ जीतू निवासी जोबनेर जिला जयपुर,कानाराम उर्फ गौरी शंकर निवासी नरेगा जिला जयपुर सहित चोरी की चेन खरीदने वाले भागचंद निवासी सांभर लेक जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित सुबह मॉर्निंग के समय पावर बाईक पर सवार होकर सुनसान जगहों-मार्गो में घुमते है तथा मॉर्निंग वॉक कर रही अकेली महिला को मौका पास महिलाओं से छीना झपटी करते है और महिलाओं द्वारा विरोध करने पर अपने पास पूर्व से उपलब्ध गुलेल से निशाना बनाकर चोट पहुँचा देते है।
और फिर गले से चैन तोडकर बाईक पर सवार होकर फरार हो जाते है। तोडी गई चैन को अपने रिश्तेदारों-जानकारों को कम कीमत पर बेच कर देते है और मिले पैसों से मौज-मस्ती करते है।