March 12, 2025, 9:04 pm
spot_imgspot_img

सेलिब्रिटी नाइट में गुरनजर ने लगाया हिंदी संग पंजाबी तड़का

जयपुर । दिल तू जां तू…….., कुडी-कुडी सरीखे गानों ने शाम को संगीतमय माहौल से सराबोर कर दिया। मौका था स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसकेआईटी) में चल रहे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रवाह-2025 के छठे दिन आयोजित सेलिब्रिटी नाइट का। बॉलीवुड सिंगर गुरनजर ने अपने गाए हुए पंजाबी और हिंदी गानों की शानदार प्रस्तुतियों में सुर-संगीत की जबरदस्त जुगलबंदी के साथ पारंपरिक और आधुनिक सुरों की बेहतर बानगी प्रस्तुत की।

गुरनजर ने स्टेज पर आते ही स्टूडेंट्स और अपने फैंस के वार्म वेलकम का अभिवादन किया। उन्होंने जयपुर से जुडी हुई यादे भी सांझा की। इसके बाद उनके कोई वी नई….. सरीखे फेमस गानों पर स्टूडेंट्स अपने स्थान पर झूमते और थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और शानदार गानों के जरिये सभी का दिल जीत लिया।

इससे पहले, बुधवार को प्रवाह में प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन रवि गुप्ता की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली। उनकी हाजिरजवाबी और ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। उनका कार्यक्रम पूरे समय मनोरंजन से भरपूर रहा और छात्रों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज के निदेशक जयपाल मील, रजिस्टार रचना मील समेत अन्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने परफॉर्मेंस की सराहना की।

विभिन्न कॉम्पिटिशन हुए आयोजित

फेस्ट के दौरान कई प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इनमें क्लैश ऑफ बैंड्स में विभिन्न कॉलेजों से आए बैंड्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके साथ ही रवाज़, फैशन, ओपन माइक, आइडिया टैंक, बाइटचेज़ 2.0, फैकल्टी फोल्लीज़, स्पेलिंग बी, अभिव्यक्ति, गीता कॉन्टेस्ट 2.0, स्क्विड गेम, पॉटरी आर्ट, स्ट्रीट वार्ज़, म्यूज़िकोस्टिक्स, साइ-बिज़ टेक, यूआई डिज़ाइनिंग, स्क्रीम एंड विन, स्पोर्ट्स ट्रिविया, ड्रोन एक्स, प्लाज़्मा पुल, ब्लॉसम्स और सुपर स्ट्राइकर आदि में स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles