September 8, 2024, 5:51 am
spot_imgspot_img

गुरु पूर्णिमा महोत्सव: शहरभर के विभिन्न मंदिरों में भी हुआ गुरु पूर्णिमा का विशेष आयोजन

जयपुर। पूरे प्रदेश में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इसे लेकर सुबह से ही श्रद्धालु अपने इष्ट गुरुओं से आशीर्वाद लेने पहुंचे। जयपुर के आराध्य मंदिर श्री गोविंद देव जी में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं, देवस्थान विभाग की ओर से मंत्री जोराराम कुमावत ने भी जयपुर के प्रमुख मंदिरों में जाकर वहां के महंतो की पूजा कर आशीर्वाद लिया।

मंदिर श्री गोविंद देव जी में इस दिन श्रीपाद् सनातन गोस्वामी महाराज के तीरोभाव तिथि उत्सव मनाया गया। वहीं, ठाकुर श्रीजी का मंगला झांकी के बाद पंचामृत अभिषेक किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर भगवान का विशेष अलंकार श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही ठाकुर श्रीजी को बरफी का भोग लगाया गया ।

गायत्री शक्तिपीठ में भक्तिभाव से मनाया गया गुरु पूर्णिमा

शहर भर में रविवार को गुरु और शिष्य के संबंध का महापर्व गुरु पूर्णिमा श्रद्धा और विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहरभर के विभिन्न मंदिरों में शिष्यों ने अपने गुरु की चरण वंदना की और शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। जिससे छोटी काशी के मठ दृमंदिर और आश्रम गुरु वंदना से गूंजायमान हो उठा।

इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में मनाए जा रहे तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत रविवार को तीसरे दिन गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक सोहन लाल शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा रविवार, 21 जुलाई को मनाया गया । सुबह आठ से ग्यारह बजे तक नौ कुंडीय महायज्ञ हुआ । इस मौके पर समाधि स्थल सजल श्रद्धा और प्रखर प्रज्ञा पर गुरु चरण पादुका पूजन किया गया। नए साधकों को गुरू दीक्षा दी गई । यज्ञोपवीत, पुसंवन, नामकरण सहित अन्य संस्कार भी कराए गए ।

वेदना निवारण केन्द्र में संपन्न हुआ सामूहिक जप

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केंद्र में गुरु-शिष्य परंपरा का अनुशासन पर्व गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया ।

केन्द्र के व्यवस्थापक आर डी गुप्ता ने बताया कि रविवार, 21 जुलाई को सुबह नौ बजे से गुरु पूजन, नौ कुंडीय यज्ञ, गुरु दीक्षा एवं अन्य संस्कार हुए । भारत को विश्व गुरु बनाने की कामना के साथ विशेष आहुतियां अर्पित की गई ।

यहां भी गुंजेंगी गुरु महिमा

गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ में रविवार, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम हुए । मुख्य ट्रस्टी धर्मसिंह राजावत ने बताया कि सुबह 6 से 8रू30 जप अनुष्ठान संपन्न हुए । इसके बाद साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया । 11रू30 से एक बजे तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गायत्री शक्तिपीठ वाटिका में गुरु पूर्णिमा रविवार, 21 जुलाई को सुबह पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ । नए साधकों को गुरू मंत्र की दीक्षा दी गई । गायत्री चेतना केन्द्र जनता कॉलोनी, दुर्गापुरा, वैशालीनगर, मुरलीपुरा, गांधीनगर, प्रतापनगर, मालवीयनगर में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया ।

श्री गलताजी में होगा गालव ऋषि, रामानुजाचार्य , पयोहारी महाराज का पूजन

उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि मठ श्री गलताजी में गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार, को मनाया गया। श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि रविवार सुबह स्वामी अवधेशाचार्य महाराज गालव ऋषि, रामानुजाचार्य , पयोहारी महाराज, कील्ह जी महाराज से लेकर रामोदाराचार्यजी तक समस्त पूर्ववर्ती आचार्यों का विधिवत पूजन किया गया । सुबह सात बजे से नए शिष्यों को स्वामी अवधेशाचार्य महाराज पंच संस्कारित कराकर दीक्षा ग्रहण करवाई । पुराने शिष्य स्वामीजी के श्री चरणों का पूजन किया ।

इस अवसर पर स्वामीजी शिष्यों को कंठी भी धारण करवाई । देश दुनिया से पधारे सैंकड़ों शिष्य गुरु पूजन के लिए उपस्थित हुए । सोमवार को शाम सात बजे स्वामी अवधेशाचार्य महाराज गलता ठिकाने के छोटी चौपड़ स्थित रूप चतुर्भुज मंदिर में रात्रि तक शिष्यों द्वारा पूजन के लिए उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का विशाल संत भंडारे के साथ समापन होगा।

यहां भी होगा गुरू पूजन

काले हनुमान मंदिर

चांदी की टकसाल स्थित श्री काले हनुमानजी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर योगेश शर्मा ने बताया कि मंदिर से जुड़े श्रद्धालु सुबह सवा नौ से दोपहर दो बजे तक तक तथा शाम पांच बजे से गुरू पूजन किया ।

श्री निम्बार्क कृष्ण बिहारी मंदिर

सेक्टर-23, प्रताप नगर स्थित श्री निम्बार्क कृष्ण बिहारी मंदिर सेवाकुंज आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर कल्याणदास महाराज का व्यास पूजन और गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया धूमधाम से मनाया गया । सुबह दस बजे से कार्यक्रम प्रारंभ का शुभारंभ हुआ । इसके बाद रंगत-पंगत प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

मंदिर ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी

सूरजपोल गेट बाहर, लक्ष्मीनारायणपुरी स्थित मंदिर ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी में रविवार सुबह साढ़े बजे से गुरु चरण पूजन प्रारंभ हुआ । स्वामी रंगरामानुजदास ने बताया कि रामानुजाचार्य स्वामी त्रिविक्रमाचार्य महाराज के सान्निध्य में पूर्ववर्ती आचार्यों का पूजन किया गया ।

श्री मंगलमुखी हनुमान मंदिर आश्रम

विद्याधरनगर के नया खेड़ा की कृष्णा कॉलोनी स्थित श्री मंगलमुखी हनुमान मंदिर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को मनाया धूमधाम से मनाया गया । महंत रामानंद दास महाराज ने बताया कि महंत योगीराज रघुवीर दास महाराज के सान्निध्य में सुबह 7.30 बजे ठाकुजी एवं गुरुदेव महंत प्रहलाद दास महाराज के पूजन के बाद व्यास पूजन किया गया । शाम पांच बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया ।

श्री जानकी जीवन कुंज रू गणगौरी बाजार स्थित श्री जानकी जीवन कुंज में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई को भक्तिभाव से मनाया गया । मंदिर महंत चेतरामशरण महाराज ने बताया कि सुबह सात बजे गुरु महाराज जानकी जीवन शरण महाराज के चित्रपट का भक्तिभाव से पूजन किया गया । शिष्यगण शाम सात बजे तक गुरू पूजन किया । इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया ।

श्री दक्षिणमुखी बालाजी धाम में गुरु पूर्णिमा का आयोजन

कालवाड़ रोड हाथोज के श्री दखिणमुखी बालाजी हाथोज धाम में मनाए जा रहे तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर ब्रह्म मुहूर्ते से आचार्य दृगुरुजनों की पूजा दृअर्चना कि गई। जिसके पश्चात भक्तगणों ने गुरु पूजन किया। इस अवसर पर गुरु दीक्षा समारोह एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।

गुरु पूर्णिमा पर ठाकुर जी ने धारण की धवल पोशाक

आषाढ़ माह पूर्णिमा पर रविवार को गुरु पूर्णिमा के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कई शुभ और विशेष संयोग होने के कारण छोटीकाशी में धार्मिक आयोजनों की धूम रही । मंदिरों में ठाकुरजी की धवल झांकी सजाई गई । आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में मंगला झांकी सुबह 4.45 से 5.15 बजे रहीं। ठाकुरजी को धवल पोशाक धारण कराकर सफेद पुष्पों से श्रृंगार किया गया।

आषाढ़ पूर्णिमा को महाभारत के रचयिता वेदव्यास का जन्म हुआ था, इस कारण इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। मंदिरों में वेदव्यास महाराज का पूजन किया गया ।

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई शनिवार को शाम 5.59 मिनट पर शुरू हो गई। पूर्णिमा रविवार को अपराह्न 3.46 मिनट तक रही । इस बार गुरु पूर्णिमा पर कई शुभ योग का महासंयोग बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5.37 मिनट पर शुरू हुआ । वहीं, इसका समापन मध्य रात्रि 12.14 मिनट पर होगा। इसके साथ ही उत्तराषाढ नक्षत्र भौर से लेकर मध्य रात्रि 12.14 मिनट तक रहेगा। साथ ही श्रवण नक्षत्र और प्रीति योग का भी निर्माण होगा। इसके अलावा विष्कंभ योग सुबह से लेकर रात्रि 9.11 मिनट तक रहेगा। अमृत योग 21 जुलाई को शाम 6.40 बजे तक रहा । वहीं प्रीति योग पूर्णिमा से अगले दिन 22 जुलाई शाम 5.58 बजे तक रहेगा।

गुरु पूर्णिमा पर-जैन धर्मावलंबियों ने किया गुरु पूजन

दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों द्वारा रविवार, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा शहर में विराजमान दिगम्बर जैन संतों के चातुर्मास स्थलों एवं मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए और गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न चातुर्मास स्थलों पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। साधु संतों द्वारा विशेष प्रवचनों में गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया।

विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक मुख्य आयोजन भट्टारक जी की नसियां में हुआ । अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस मौके पर सीमा जैन गाजियाबाद द्वारा मंगलाचरण के बाद आचार्य विद्यासागर महाराज एवं भगवान आदिनाथ के चित्र के अनावरण के बाद दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात मुनि प्रणम्य सागर महाराज का पाद पक्षालन किया गया एवं समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजनों द्वारा श्री फल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

मुनि भक्त मनीष चौधरी एवं संगीतकार नरेन्द्र जैन के निर्देशन में आचार्य विद्यासागर महामुनिराज की एवं मुनि प्रणम्य सागर महाराज की अष्ट द्रव्य से नाचते गाते संगीतमय पूजा की गई। आचार्य समय सागर महाराज का अर्घ्य चढाया गया ।इस मौके पर सुधांशु कासलीवाल, एस के जैन, नन्द किशोर पहाड़िया, सुभाष चन्द जैन, प्रमोद पहाड़िया,राजीव जैन गाजियाबाद, प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, मनीष बैद, कमल बाबू जैन, सुनील बख्शी, दर्शन बाकलीवाल, आलोक जैन, विजय दीवान, विराट दीवान, मनीष चौधरी, संजय पाण्डया, भारतभूषण जैन सहित बडी संख्या में उपस्थित गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने श्रीफल भेट कर मुनि संघ से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में पहुंचाया प्रसाद

गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने छोटी काशी के प्रमुख मंदिरों में ठाकुर जी को श्रीफल, प्रसाद और भेंट पहुंचाई। गुरू पूर्णिमा अभिनन्दन। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूँ कि हमेशा की भाँति मुझे आपका आशीर्वाद मिलता रहे और आपके मार्गदर्शन में राज्य निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर होता रहे। आराध्य देव गोविंददेव जी गजेंद्र सिंह खींवसर प्रसाद लेकर पहुंचे और मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी को भेंट किया। मंदिर प्रबन्धन ने खींवसर का अभिनंदन किया गया। गलताजी सहित अन्य मंदिरों में भी मुख्यमंत्री की ओर से प्रसाद पहुंचाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles