जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में राजस्थान के मंदिरों में हनुमान चालीसा के पाठ आयोजित किए जा रहे है। राजस्थान सरकार के सभी मुख्यमंत्री और मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम कर रहे है।
झारखंड महोदव मंदिर में शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इसकी शुरूआत की। लेकिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल नहीं हो पाए। इसके चलते राज्यवर्धन सिंह राठौड ने इसका शुभारंभ किया। हनुमान चालीसा के पाठ में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भजन लाला शर्मा ने सुबह साढे़ नौ बजे भोलेनाथ बाबा का जल अभिषेक कर हनुमान चालीसा पाठ की शुरूआत करने वाले थे। लेकिन आगामी कार्यक्रमों के चलते वो मंदिर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने झारखंड महोदव का अभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कारण से नहीं पहुंच पाए भजन लाल
झारखंड में जल अभिषेक के बाद जानकारी देते हुए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को जयपुर में उप राष्ट्रपति का कार्यक्रम है। इसलिए प्रोटोकॉल के नाते मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को वहां जाना पड़ा। लेकिन भक्तगण सुबह से उनके मंदिर पहुंचने का इंतजार करते रहे। इस कारण कार्यक्रम की शुरूआत उन्हे करनी पड़ी ।लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रमों से मुक्त होने के बाद बाबा के दर्शन के लिए आ सकते है।