जयपुर। राजधानी जयपुर के करतारपुरा स्थित श्री मनसापूरण हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मन्दिर महंत राधेश्याम लल्लू महाराज ने बताया कि महोत्सव के तहत हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व सोमवार को मन्दिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें श्री मनसापूरण हनुमान जी के चित्र की झांकी और हनुमान जी की प्रतिमा को रथ में विराजमान कराकर नगर भ्रमण कराया गया। बैण्ड और लवाजमा के साथ निकली शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर श्री मनसापूरण हनुमान मंदिर से रवाना हुई। यात्रा करतारपुरा फाटक, कल्याण नगर फाटक, महेश नगर फाटक होते हुए श्री राम मंदिर महेश नगर, सैनी कॉलोनी, शांति नगर, हनुमान कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी होते हुए मन्दिर प्रांगण पहुची। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
वही श्रृदालु बालाजी महाराज का जयकारे लगाते चल रहे थें। कलश यात्रा के मंदिर पहुचने पर आरती उतार कर स्वागत किया गया। वही मनसा पूरण हनुमान जी की भी आरती उतारी गई। कलश यात्रा के पश्चात मन्दिर प्रांगण में सायंकाल सामूहिक रामधुनी महामंत्र एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक 4 हजार 100 दीपको से महाआरती ढोल ताशों के द्वारा की गई। इस मौके पर बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया।
वहीं हनुमान जन्मोत्सव के तहत मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रातः 8 बजे श्री मनसापूरण हनुमान जी का दुग्धाभिषेक एवं रूद्र पाठ का आयोजन रहेगा। सांय 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर महाआरती की जाएगी। इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन होगा। जिसमें कई ख्याति प्राप्त कलाकार अपने भजनों से प्रभु का गुणगान करेगें।