जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने हनुमान जयंती पर हनुमन्त शोभायात्रा समिति, जयपुर द्वारा आयोजित हनुमानजी के रथ की शोभायात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने संत-महंतों की उपस्थिति में मुख्य रथ पर विराजमान हनुमान जी की आरती उतारकर विधिवत पूजा-अर्चना की। राज्यपाल ने शोभायात्रा का पूजा कर शुभारंभ करते हुए हनुमान जी से सभी की खुशहाली और संपन्नता की कामना की।
राज्यपाल ने दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में आरती में भाग लिया
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शनिवार को दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम पहुंचे। उन्होंने वहां आयोजित हनुमान जन्मोत्सव पर आरती में भाग लिया। उन्होंने बालाजी के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और बालाजी की आरती उतारी। मंदिर पहुँचने पर विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने राज्यपाल का दुप्पटा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।