जयपुर। वैशाली विकास समिति और सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में 23वें वार्षिकोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय श्याम महाकुंभ -2024 का श्री गणेश गुरूवार को किया गया। वैशाली नगर स्थित मां वैष्णोदेवी मंदिर प्रांगण में श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने अपनी माता के मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि श्री हनुमंत कथा 7 से 9 मार्च को प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक की जाएगी। जिसमें कथा वाचक अकिंचन महाराज ने कथा सुनाई । वहीं 10 मार्च को मुख्य आयोजन के रूप में विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन शाम 4 बजे से किया जाएगा।
फाग महोत्सव का भी होगा आयोजन
समिति के मंत्री नवल किशोर शर्मा के बताए अनुसार भजन संध्या में फाग महोत्सव की तरह फूलों की होली और चंग की थाप पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। जिसमें नेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की माँडल श्री राधा कृष्ण के रूप में श्याम महारास को साकार करेंगी।
फागोत्सव में देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक कुमार नरेंद्र ,राहुल देव बसवाल,राकेश चौरसिया,नवीन शर्मा ,कुमार हितेश ,ओमप्रकाश अरोड़ा ,नरेश गर्ग और गौरव अग्रवाल भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध करेंगे।