जयपुर/हनुमानगढ़। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध हनुमानगढ़ पुलिस ने जीरो टॉलरेंस अभियान के अंतर्गत 355 पुलिस कर्मियों की 46 टीमों का गठन कर बदमाशों के 327 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत 01 प्रकरण दर्ज कर देशी पिस्टल व 05 जिन्दा कारतूस सहित दो अभियुक्त, आबकारी अधिनियम के तहत 04 प्रकरण दर्ज कर 93 पव्वे अवैध देशी शराब, 10 लीटर हथकढ़ शराब सहित 04 अभियुक्त एवं एनडीपीएस एक्ट मे वांछित सप्लायर, 02 गिरफ्तारी वारंटी व 03 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो, नशा-तस्करी व अवैध धंधो की रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे नशा तस्करी मे संलिप्त एवं सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक दिवसीय अभियान चलाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
जिला मुख्यालय पर थाना हनुमानगढ जंक्शन के खुंजा क्षेत्र मे मादक पदार्थो एवं आपराधिक गतिविधियों की अधिकता की सूचना पर एसपी अली के नेतृत्व मे एएसपी जनेश तंवर, सीओ मीनाक्षी एवं एसएचओ हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, सदर, गोलूवाला एवं महिला सहित कुल 200 पुलिस जाब्ता के साथ रेड देकर लगभग 143 चिन्हित अपराधियों के स्थानो पर दबिश देकर 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इस विशेष अभियान के तहत जिला हनुमानगढ़ के सभी थाना क्षेत्रो मे 355 पुलिसकर्मियों की 46 पुलिस टीमों का गठन कर 327 स्थानों पर दबिश दी जाकर एक देशी पिस्टल 05 कारतूस, 93 पव्वे अवैध देशी शराब एवं 10 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई। अभियान के तहत 110 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही, 03 स्थायी वारंटी, 02 गिरफ्तार वारंटी एवं 01 एनडीपीएस एक्ट मे वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया।