March 12, 2025, 9:18 pm
spot_imgspot_img

महिलाओं-बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट में महिलाओं,बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़,छींटाकशी इत्यादि घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए एवं महिलाओं,बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाकर उनकी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मिशन सतर्क जयपुर- सुरक्षित जयपुर के विषय में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच बताया कि पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वॉड, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट आयुक्तालय जयपुर में महिलाओं,बालिकाओं की सुरक्षा करते हुए तत्पर दिखाई देती है। महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी बखुबी निभाते हुये घर छोडकर जा रही नाबालिग लडकी को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया

महिला टीम मुन्नी, प्रियंका, सुनिता मय टीम मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुये विश्वकर्मा इलाके में राउण्ड ले रहे थे। टीम ने दौराने डयूटी देखा कि स्मृति वन पार्क में एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 12-13 साल, जो बैग लेकर काफी देर से पार्क में घूम रही है तथा कुछ देर बाद वह किसी लड़के से फोन लेकर किसी से बात करने लगी। टीम ने उक्त लडके व लडकी को अपना परिचय देते हुये लड़के से पुछताछ की तो लडके ने बताया कि इस लड़की ने अपने भाई से बात करने के लिए मेरा फोन लिया है, मैं इसे नहीं जनता हूं जिस पर टीम ने लड़की से पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि मैं अपने मामा के पास मुरलीपुरा जयपुर में रहती हूं। आज मैं मेरे भाई के पास दिल्ली जा रही हूं।

मेरी माता बिहार गई हुई है और मेरे सौतेले पिता काम पर गए हुए है। मेरे पिता मेरे साथ मारपीट करते है। टीम उक्त लडकी को अपने साथ लेकर पुलिस थाना विश्वकर्मा पर गई व थाने पर ड्यूटी ऑफिसर की मदद से लडकी के घरवालों से सम्पर्क कर लडकी को उसके परिवारजनों को सकुशल सुपुर्द किया। लड़की के परिजनों ने जयपुर पुलिस और महिला टीम को धन्यवाद दिया ।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि भीड़भाड़ में जाने वाली सभी बालिकाएं और महिलाएं अपने मोबाइल में महिला हेल्पलाइन के 5 नंबर 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 जरूर सेव करें। इन सभी नंबरों को निर्भया हैल्पलाइन 1, 2, 3, 4, 5 के नाम से अपने मोबाइल में सेव करें। किसी भी परेशानी होने पर इन नंबरों पर लिखित, मौखिक, ऑडियो, वीडियो या रिकॉर्डिंग भेजी जा सकती है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles