जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले सांभर जिला जयपुर ग्रामीण के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार बावरिया उर्फ बलराम को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में लिप्त दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर से तीन चोरी की बाइक भी जब्त की है। हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार बावरिया के खिलाफ सांभर, जोबनेर, मारोठ जिला नागौर और नावा जिला डीडवाना-कुचामन में 12 स्थाई वांरटों में फरार चल रहा है। इसके अलावा लूट,नकबजनी,दुष्कर्म और चोरी के 16 मामले भी दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि कालवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले सांभर जिला जयपुर ग्रामीण के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार बावरिया उर्फ बलराम निवासी सांभर हाल कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार बावरिया गैग बना कर नाबालिग को साथ मिलकर रात्रि में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। सरदार बावरिया गैंग का सरगना है जो अपना नाम-पता बदलकर रहता है और फिर चोरी और नकबजनी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।