जयपुर। श्री मन्माध्व गौड़ेश्वराचार्य श्री शील गोस्वामीपाद प्रद्युम्न कुमार देव जीऊ की 27वीं पुण्यतिथि मार्गशीर्ष शुक्ला चतुर्थी गुरुवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मनाई गई। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने प्रद्युम्न कुमार देव जीऊ के चित्रपट पर माल्यार्र्पण कर पंचोपचार पूजन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके बाद मंदिर परिकर के भक्तों ने श्री हरिनाम संकीर्तन किया।
कीर्तन करने वालों का प्रारंभ में तिलक कर अभिनंदन किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि प्रद्युम्न कुमार देव जीऊ ने गोविंद देवजी मंदिर के गर्भगृह का जीर्णोद्धार करवाया। ठाकुरजी के भक्तों को धूप से बचाने के लिए गर्भगृह के बाहर विशाल छांवण बनवाया। गोविंद देवजी ठिकाने के कनक वृंदावन सहित अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया।
सात हजार ने की परिक्रमा:
प्रद्युम्न कुमार देव जीऊ की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मंदिर के सत्संग भवन में अरबों हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा महोत्सव मनाया जा रहा है। गुरुवार को करीब सात हजार लोगों ने राम नाम लिखी पुस्तिकाओं की परिक्रमा की। परिक्रमा महोत्सव 15 दिसंबर तक चलेगा।