जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने अपहरण कर रुपये ट्रांसफर करवाने वाली गैंग के मुख्य सरगना अशोक चौहान को गिरफ्तार किया है और साथ अन्य सहयोगी साथियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने अपहरण कर रुपये ट्रांसफर करवाने वाली गैंग के मुख्य सरगना अशोक चौहान निवासी कासगंज उत्तर प्रदेश हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 25 जुलाई को एक युवक का अपहरण कर रुपये ट्रांसफर करवाने की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
- Advertisement -