जयपुर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भवः अभियान एवं राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (पीएचसी/उपस्वास्थ्य केंद्र) में शनिवार को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इन हैल्थ मेलों में आमजन ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (पीएचसी/उपस्वास्थ्य केंद्र) में स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता हेतु प्रत्येक शनिवार को हैल्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन हैल्थ मेलों में आमजन बड़ी संख्या में स्वास्थ्य-लाभ ले रहे हैं। शनिवार को आयोजित हैल्थ मेलों में मरीजों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई।
उन्होंने बताया कि हैल्थ कैम्प में आमजन की जाँच एवं उपचार के साथ उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।