जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता समाजिक समिति का स्नेह मिलन समारोह शास्त्रीनगर स्थित जनोपयोगी भवन में आयोजित किया गया। अध्यक्ष ज्ञान चंद खण्डेलवाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बिज्जू जॉर्ज जोसेफ, पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर बजरंग सिंह शेखावत अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
पुलिस कमिश्नर बिज्जू जॉर्ज जोसेफ सहित अन्य सभी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह समिति होली, चेटीचंड और ईद सहित सभी प्रमुख त्योहार मिल जुलकर मनाती है। समिति सांप्रदायिक साहौर्द की मिसाल है। समिति के अध्यक्ष ज्ञान चंद खण्डेलवाल, सचिव निजाम भाटी, समाजसेवी आशीष गुप्ता, कैलाश चंद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।