जयपुर। अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ वैशाली नगर में आर.के. ईवेन्ट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एसकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास 2024 का ऐतिहासिक भव्य समापन हुआ। तीन दिन तक चले इस डांडिया महारास में लोगों का उत्साह कार्यक्रम के प्रति चरम पर था। हर कोई डांडिया की इस धूम का हिस्सा बनने को आतुर था। उत्सव में शामिल डांडिया की वेशभूषा में सज-धज कर आये लोगों ने जमकर तीन दिनों तक धमाल मचाते हुए गरबे एवं डांडिया के जादू से कार्यक्रम को सरोबार करते हुए माँ अम्बे की आराधना की।
कन्या पूजन एवं नारी शक्ति के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में हर रोज नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किये गये। साथ ही बेस्ट कपल, बेस्ट डांस, परर्फोर्मेंस, आदि सैंकडों प्राइज के अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए हर दिन लक्की ड्रा और समापन अवसर पर बंपर ड्रा निकाले गए।
आयोजक पवन टांक ने बताया कि राजस्थान के सबसे बड़े डांडिया उत्सव के रूप में पहचान बना चुके डांडिया महारास में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुन्दाचार्य महाराज, खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के श्यामसिंह चौहान, विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के चांसलर विख्यात क़ानूनविद् डॉ. एच.सी. गणेशिया, शाहपुरा अहिल्या फ़ोर्ट के ऑनर दिवांशु राव, ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, बिज़नेस टाइकून पूजा राणावत, समन्वय ग्रुप के चेयरमैन मक़सूद भाई, आर.के. सोनी, बेराला ग्रुप के चेयरमैन भगवान निठारवाल, क्रेडाई राजस्थान के महासचिव रविंद्र प्रताप सिंह, राजस्थान यादव महासभा के अध्यक्ष महेंद्र यादव, वैशाली नगर एसीपी आलोक गौतम सहित राजनीति, सामाजिक और व्यापारिक कार्यों से जुडी जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज ने कहा कि वैशाली नगर में हर साल पवन टांक द्वारा आयोजित ये डांडिया महारास आपसी प्रेम, भाईचारा, आध्यात्मिकता, नारी शक्ति के सम्मान के साथ ही भव्यता और उत्कृष्टता का प्यारा सा संगम है। यह प्रेम के दीपक हमें जलाये रखना है। एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी ने कार्यक्रम को मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स के लिए जयपुराइट्स का शुक्रिया करते हुए हर वर्ष इस कार्यक्रम में सहयोग का वादा किया। डांडिया महारास की अपार सफलता के लिए आयोजक पवन टांक ने कार्यक्रम के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।